Thursday, October 8, 2020

फसलों के लिए उपयुक्त तापमान, वर्षा और मिट्टी

indian_farmer_village खाद्यान फसलों में चावल, गेहूँ, ज्वार, बाजरा, मक्का, राई, जौ, जई और अन्य प्रकार के मोटे अनाज शामिल हैं. पेय फसलों में चाय, कहवा, और कोको, रेशेदार फसलों में कपास, जूट, सनई, पटुआ और हेम्प शामिल हैं. औद्योगिक फसलों में गन्ना, रबड़ और तम्बाकू सम्मिलित हैं. आशा है कि आपको suitable temperature, rainfall and soil for crops का यह पोस्ट पसंद आएगा.

खाद्यान फसल

चावल 

उत्पादक कटिबंध – उष्ण आद्र कटिबंध (मानसूनी क्षेत्र)

तापमान (temperature) – 20° से 27° से

वर्षा (rainfall)- 150 सेमी. से 200 सेमी. (कम वर्षा के क्षेत्रों में सिंचाई)

मिट्टी (soil) – चिकनी, गहरी चिकनी व चिकनी दोमट

गेहूँ

उत्पादक कटिबंध – शीतोष्ण व उपोष्ण कटिबंध

तापमान – ग्रीष्मकालीन गेहूँ – 20° से 26° से, शीतकालीन गेहूँ – 10° से. से 15° से.

वर्षा – 50 सेमी. से 75 सेमी. (कम वर्षा के क्षेत्रों में सिंचाई)

मिट्टी – दोमट, भारी दोमट, हल्की चिकनी व काली मिट्टी

खाद – नाइट्रोजन, अमोनिया, सल्फेट

मक्का

उत्पादक कटिबंध – उपोष्ण कटिबंध

तापमान –  25° से 30° से

वर्षा – 60 सेमी. से 120 सेमी.

मिट्टी -चिकनी दोमट

खाद – नाइट्रोजन, सल्फेट आदि

रेशेदार फसल

कपास

उत्पादक कटिबंध – उष्ण व शीतोष्ण कटिबंध

तापमान –  20° से 35° से.

वर्षा – 75 सेमी. से 100 सेमी.

मिट्टी – काली व चूना प्रधान मिट्टी, चीका प्रधान दोमट

खाद – नाइट्रोजन, अमोनिया, सल्फेट, फास्फोरस एसिड

जूट

उत्पादक कटिबंध – उष्ण आद्र कटिबंध (मानसूनी प्रदेश)

तापमान – 27° से 37° से.

वर्षा – 125 सेमी. से 250 सेमी.

मिट्टी – कछारी व डेल्टाई काँप मिट्टी

 

 

पेय फसल

चाय

उत्पादक कटिबंध – उष्ण आद्र कटिबंध

तापमान – 24° से 30° से.

वर्षा – 125 सेमी. से 250 सेमी.

मिट्टी – ढालू भूमि, हल्की व गहरी बलुई, दोमट मिट्टी जिसमें पोटाश व लौह अंश मिश्रित हो.

खाद – अमोनिया, सल्फेट, फास्फेट, हरी व हड्डी की खाद

कहवा

उत्पादक कटिबंध – उष्ण कटिबंध

तापमान – 15° से 28° से.

वर्षा – 150 सेमी. से 250 सेमी.

मिट्टी – ढालू भूमि, लावायुक्त मिट्टी व लाल मिट्टी

कोको

उत्पादक कटिबंध – उष्ण कटिबंध

तापमान – 24° से.

वर्षा – 150 सेमी. से. 200 सेमी

मिट्टी – नदी घाटियाँ की उपजाऊ मिट्टी व लावायुक्त मिट्टी

औद्योगिक फसल

रबड़

उत्पादक कटिबंध – उष्ण-आद्र कटिबंध

तापमान – 20° से 25° से.

वर्षा – 200सेमी. से 300 सेमी.

मिट्टी – लेटेराइट, दोमट और लावायुक्त मिट्टी

तम्बाकू

उत्पादक कटिबंध – उष्ण व उपोष्ण कटिबंध

तापमान -18° से. 25° से.

वर्षा – 60 सेमी. से 100 सेमी.

मिट्टी – दोमट, खनिज तत्वों से युक्त उपजाऊ मिट्टी

खाद – नाइट्रोजन, पोटाश आदि

गन्ना

उत्पादक कटिबंध – उष्ण-आद्र कटिबंध

तापमान –  20° से. 25 से.

वर्षा – 100 सेमी. से 200 सेमी.

मिट्टी – दोमट, हल्की चिकनी व काली मिट्टी

खाद – अमोनिया, सल्फेट, नाइट्रेट, सुपर फास्फेट आदि

अन्य

चुकंदर

उत्पादक कटिबंध – शीतोष्ण कटिबंध

तापमान (temperature) – 16° से 23° से.

वर्षा (rain) – 70 सेमी. से 100 सेमी.

मिट्टी (soil) – दोमट, चूनायुक्त, भुरभुरी मिट्टी

No comments:

Post a Comment

List of Important Days and Dates 2021 (National/International)

Important Days and Dates 2021 Important Days and Dates 2021 : Here is the month-wise list of important national and international days and d...