Thursday, September 3, 2020

Daily current affairs

हाल ही में COVID टेस्ट कराने में कौनसा राज्य नंबर वन बन गया है ?

√ उत्तर प्रदेश

हाल ही में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण केन्द्रो के संचालन में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है ?

√ पंजाब

हाल ही में 'SRIJAN' पोर्टल किसने लांच किया है ?

√ राजनाथ सिंह

हाल ही में शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग में कौनसा विश्वविद्यालय शीर्ष पर रहा है ?

√ जामिया मिलिया विश्वविद्यालय

हाल ही में महानिदेशक नौसेना संचालन के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है ?

√ दिनेश के त्रिपाठी

हाल ही में 'गोय्यर' ने अपना नया CEO किसे नियुक्त किया है ?

√ कौशिक खोना

हाल ही में प्रोजेक्ट डॉल्फिन की घोषणा किसने की है ?

√ नरेंद्र मोदी

हाल ही में किस शहर में कोरोना की सबसे सस्ती दवा 'फेविलो' लांच की गयी है ?

√ हैदराबाद

हाल ही में अंतरिक्ष सहयोग पर भारत ने किस देश के साथ समजौता किया है ?

√ नाइजीरिया

हाल ही में किस IIT ने 'कमरा कीटाणुनाशक उपकरण' विकसित किया है ?

√ IIT रोपड़

हाल ही में 'विक्रम दुरईस्वामी' को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?

√ बांग्लादेश

हाल ही में ATL AI स्टेप अप मॉड्यूल किसने लांच किया है ?

√ निति आयोग

हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ?

√ महेंद्र सिंह धोनी 
√ सुरेश रैना

हाल ही में किसने इलेक्ट्रॉनिक मास्क बनाए है ?

√ जादवपुर विश्वविद्यालय

हाल ही में किस राज्य के परिवहन विभाग ने ब्लूमबर्ग फिलेथ्रोपिज के साथ समजौता किया है ?

√ दिल्ली.

No comments:

Post a Comment

List of Important Days and Dates 2021 (National/International)

Important Days and Dates 2021 Important Days and Dates 2021 : Here is the month-wise list of important national and international days and d...