Skip to main content

Current Affairs : 04 September

Current Affairs : 04 September

1. ग्रीन टर्म अहेड मार्केट का शुभारंभ किसने किया ?
Ans. आर. के. सिंह 

2. जम्मू के प्रमुख पोस्टमास्टर जनरल किसे नियुक्त किया गया?
Ans. शैलेंद्र दशोरा

3. किस प्रदेश में खेल प्रशिक्षण शिविर शुरू होंगे ?
Ans. उत्तर प्रदेश

4. गूगल ने किस देश के साथ साझेदारी की है?
Ans. बांग्लादेश

5.किन दो देशों के कैबिनेट के बीच समझौते पर मंजूरी पर हस्ताक्षर किए ?
Ans. भारत और जापान

6. किस राज्य में उर्दू ,कश्मीरी ,डोंगरी, हिंदी और अंग्रेजी को राज्य भाषा घोषित किया गया?
Ans. जम्मू और कश्मीर

7. हाल ही में जारी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत किस स्थान पर रहा ?
Ans. 48 वे

8. भारत सरकार ने PUBG सहित कितने मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया?
Ans. 118

9. मिंत्रा की नई ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया?
Ans. क्यारा आडवाणी

10. किस राज्य सरकार द्वारा एक विशाल “गंदगी भारत छोड़ो” अभियान की शुरुआत की ?
Ans. मध्य प्रदेश



 Current Affairs : 04 September

1. Who launched the Green Term Ahead Market ?
Ans. R. K. Singh

2. Who is appointed as the Chief Postmaster General of Jammu?
Ans. Shailendra Dasora

3. In which state will Sports Training Camps start?
Ans. Uttar Pradesh

4. With which country has Google partnered?
Ans. Bangladesh

5. The agreement between the cabinet of which two countries signed the approval?
Ans. India and Japan
You are reading this on Sarkari Shine

6. In which state Urdu, Kashmiri, Dongri, Hindi and English were declared as state languages?
Ans. Jammu and Kashmir

7. India ranked at the recently released Global Innovation Index?
Ans. 48th

8. Government of India announced ban on how many mobile apps including PUBG?
Ans. 118

9. Who was appointed the new brand ambassador of Myntra?
Ans. Kiara Advani

10. Which state government launched a massive "Quit India Quit India" campaign?
Ans. Madhya Pradesh

Comments

Popular posts from this blog

तापमान को प्रभावित करने वाले कारक – FACTORS AFFECTING TEMPERATURE

  आज हम तापमान (temperature) को प्रभावित करने वाले कारकों (factors) की चर्चा करेंगे. किसी क्षेत्र का तापमान क्यों अधिक और क्यों कम होता है, इस बात को हम इस आर्टिकल के द्वारा समझने की कोशिश करेंगे. यदि किसी क्षेत्र का तापमान अधिक है तो इसका साफ़ मतलब होता है कि वहाँ बहने वाली वायु गर्म है. इसलिए क्यों न हम ये जानें कि वायु का तापक्रम किन चीजों से प्रभावित होता है? पृथ्वी के विभिन्न भागों में वायु के तापक्रम पर प्रभाव डालने वाली प्रमुख बातें निम्नलिखित हैं  – अक्षांश (Latitude) पृथ्वी की उभरी हुई गोलाई के कारण उस पर सभी जगह एक-सी सूर्य की किरणें नहीं पड़तीं. कहीं वे सीधी पड़ती हैं और कहीं तिरछी. सीधी किरणों की अपेक्षा तिरछी किरणें अधिक क्षेत्र में फैलती हैं, फलतः उनसे पृथ्वी पर कम गर्मी उत्पन्न होती है और उसके सम्पर्क में आने वाली वायु कम गर्म हो पाती है. इस चित्र में विषुवतीय (Equator) रेखा पर सूर्य की सीधी किरणें पड़ रही हैं और ध्रुवों पर तिरछी. ध्रुवों के पास अपेक्षाकृत अधिक क्षेत्र में किरणें फैलती हैं. साथ ही, विषुवत् रेखा (equator) पर सूर्य की किरणों को वायुमंडल का कम भाग...

वर्षा के TYPES, REASONS, MEASUREMENT और DISTRIBUTION

  वर्षा (Rain) के लिए दो बातों का होना अत्यंत आवश्यक है – वायु में पर्याप्त   जलवाष्प   का होना और ऐसे साधन का होना जिससे वाष्पयुक्त वायु ठंडी होकर घनीभूत (condensate) हो सके. आज हम वर्षा के विषय विस्तृत जानकारी (information) आपको देने वाले हैं. आज हम इस लेख में पढेंगे कि वर्षा कैसे होती है, इसके कितने प्रकार (types) हैं, इसे कैसे मापा (measure) जाता है और इसका वितरण (distribution) विश्व में कहाँ-कहाँ किस प्रकार है आदि. वाष्प से युक्त वायु निम्नलिखित प्रकार से ठंडी हो सकती है – गर्म वायु का हल्की होकर ऊपर उठना और ऊपर जाकर फ़ैल जाना. गर्म वायु का ऊँचे पर्वतों के संपर्क में आकर उनके ऊपर चढ़ना और ऊँचाई पर जाकर हिमाच्छादित भाग के संपर्क में ठंडा होना. गर्म वायु का ठन्डे अक्षांशों की ओर बढ़ना. गर्म वायु का ठंडी वायु या ठंडी जलधारा के संपर्क में आने से ठंडा हो जाना. वर्षा के प्रकार (TYPES OF RAIN) पृथ्वी पर होने वाली वर्षा मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है – वाहनिक (Convectional Rain) पर्वतीय वर्षा (Relief Rain) चक्रवातीय वर्षा (Cyclonic Rain) वाहनिक वर्षा वाहनिक वर्षा (Convectio...

SOLAR SYSTEM IN HINDI -सौरमंडल के ग्रह (PLANETS)

  वैसे तो हमने बचपन में सौरमंडल (solar system) के बारे में हमेशा school books में पढ़ा है मगर आज भी competitive exams में सौरमंडल से सम्बंधित ऐसे टेढ़े-टेढ़े सवाल पूछे जाते हैं जिन्हें हल करने में हमारे पसीने छूट जाते हैं. आज मैं सौरमंडल व planets से सम्बंधित उन्हीं तथ्यों को आपके सामने रखूँगा जो आपके काम आ सके.  SOLAR SYSTEM IN HINDI -सौरमंडल में ग्रह (PLANETS) बुध (MERCURY) १. यह सूर्य के सबसे निकट है (nearest to the sun). २. यह सबसे छोटा ग्रह है (smallest planet) ३. अपनी धुरी (axis) पर 58.65 दिल में एक घूमता है. ४. यह सूर्य के चारों ओर 88 दिन में एक बार चक्कर (rotation) लगाता है. ५. यहाँ दिन अत्यधिक गर्म और रातें बर्फीली होती हैं. ६. परिमाण (mass) में यह पृथ्वी का 18वां भाग है. ७. इसका गुरुत्वाकर्षण (gravity) पृथ्वी का 3/8 भाग है. शुक्र (VENUS) १. यह ग्रहों में पृथ्वी के निकटतम (nearest to the earth) है. २. यह सौरमंडल में सूर्य से दूसरे निकटतम स्थान पर है. ३. यह “शाम का तारा- evening star” और “सुबह का तारा- morning star” के रूप में ज्यादा प्रसिद्ध है. ४. यह सबसे...