Monday, September 14, 2020

दैनिक समसामयिक : 14 सितम्बर

🔰समसामयिक करेंट अफेयर्स: 14 सितम्बर 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

▪️भारत और एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ने मुंबई में उपनगरीय रेलवे प्रणाली की नेटवर्क क्षमता, सेवा गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार हेतु जितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- 500 मिलियन डॉलर

▪️भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिए कुल जितने करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद-बिक्री करेगा- 20,000 करोड़ रुपये

▪️असम में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (AFSPA) को जितने महीने के लिए बढ़ा दिया गया है- छह महीना

▪️राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू करने वाला पहला राज्य यह होगा- कर्नाटक

▪️जिस आईआईटी संस्था ने शिव नादर विश्वविद्यालय के सहयोग से पर्यावरण के अनुकूल लिथियम बैटरी विकसित की है- आईआईटी बॉम्बे

▪️इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में जितने विकेट लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं- 600 विकेट

▪️शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के प्रयासों को लेकर जितने शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’ के लिए नामित किया है- 47 शिक्षक

▪️यूपी सरकार ने कोरोना को देखते हुए जब तक के लिए धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन और अन्य सभाओं पर पूरी तरह बैन लगा दिया है- 30 सितम्बर

▪️भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2020-21 के लिए देश की वृद्धि दर शून्य से जितने प्रतिशत नीचे रहने का अनुमान व्यक्त किया है- 4.5 प्रतिशत

▪️जिस देश की सरकार ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक फाइव के उत्पादन और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए भारत से सहयोग मांगा है- रूस

▪️भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिये इच्छुक लोगों की मदद हेतु रोजगार से संबंधी जानकारी और विवरण प्रदान करने के लिये भारतीय वायु सेना का मोबाइल एप्लिकेशन -  “माय IAF” 

▪️भारतीय रिज़र्व बैंक ने 27 अगस्त और 03 सितंबर को नीलामी के माध्यम से _ की कुल राशि के लिये ओपन मार्केट ऑपरेशन (OMO) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री का संचालन करने का निर्णय लिया है - 20,000 करोड़ रुपये

▪️वित्त मंत्रालय द्वारा तय किये गये, व्यवसायों के लिये वस्तु एवं सेवा कर (GST) छूट की सीमा - 40 लाख रुपये तक का वार्षिक कारोबार

▪️देश का पहला विश्वविद्यालय जिसने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ एक अंतरिक्ष नवाचार केंद्र की स्थापना करने के लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये - वीर सुरेन्द्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (VSSUT), ओडिशा

▪️कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के हित में गतिविधियों को समन्वित करने के उद्देश से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने AFC इंडिया लिमिटेड और इस संस्था के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये - भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (NCUI) , दिल्ली

▪️SBI म्यूचुअल फंड कंपनी के नये प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी - विनय टोनसे (अश्वनी भाटिया के बाद)

▪️‘ब्रिटिश ओपन’ जीतने वाली जर्मनी की पहली महिला गोल्फ खिलाडी - सोफिया पोपोव

▪️25 अगस्त 2020 को इस जगह राष्ट्रीय पारंपरिक धान खेती उत्सव आयोजित किया गया – नागापट्टनम, कावेरी डेल्टा क्षेत्र, तमिलनाडु

▪️असम राज्य के इस शहर में एक हस्तशिल्प उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया गया - गुवाहाटी

▪️इस संस्था के शोधकर्ता और जर्मन शोधकर्ताओं ने ‘को-कंपोस्टिंग’ प्रक्रिया के तरीके विकसित किये हैं, जिनका उपयोग 20 दिनों के भीतर दवा कारखानों से निकला जहरीला अपशिष्ट जल सुरक्षित रूप से निपटाने के लिये किया जा सकता है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था मद्रास
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

No comments:

Post a Comment

List of Important Days and Dates 2021 (National/International)

Important Days and Dates 2021 Important Days and Dates 2021 : Here is the month-wise list of important national and international days and d...