Skip to main content

दैनिक समसामयिक : 14 सितम्बर

🔰समसामयिक करेंट अफेयर्स: 14 सितम्बर 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

▪️भारत और एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ने मुंबई में उपनगरीय रेलवे प्रणाली की नेटवर्क क्षमता, सेवा गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार हेतु जितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- 500 मिलियन डॉलर

▪️भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिए कुल जितने करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद-बिक्री करेगा- 20,000 करोड़ रुपये

▪️असम में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (AFSPA) को जितने महीने के लिए बढ़ा दिया गया है- छह महीना

▪️राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू करने वाला पहला राज्य यह होगा- कर्नाटक

▪️जिस आईआईटी संस्था ने शिव नादर विश्वविद्यालय के सहयोग से पर्यावरण के अनुकूल लिथियम बैटरी विकसित की है- आईआईटी बॉम्बे

▪️इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में जितने विकेट लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं- 600 विकेट

▪️शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के प्रयासों को लेकर जितने शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’ के लिए नामित किया है- 47 शिक्षक

▪️यूपी सरकार ने कोरोना को देखते हुए जब तक के लिए धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन और अन्य सभाओं पर पूरी तरह बैन लगा दिया है- 30 सितम्बर

▪️भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2020-21 के लिए देश की वृद्धि दर शून्य से जितने प्रतिशत नीचे रहने का अनुमान व्यक्त किया है- 4.5 प्रतिशत

▪️जिस देश की सरकार ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक फाइव के उत्पादन और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए भारत से सहयोग मांगा है- रूस

▪️भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिये इच्छुक लोगों की मदद हेतु रोजगार से संबंधी जानकारी और विवरण प्रदान करने के लिये भारतीय वायु सेना का मोबाइल एप्लिकेशन -  “माय IAF” 

▪️भारतीय रिज़र्व बैंक ने 27 अगस्त और 03 सितंबर को नीलामी के माध्यम से _ की कुल राशि के लिये ओपन मार्केट ऑपरेशन (OMO) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री का संचालन करने का निर्णय लिया है - 20,000 करोड़ रुपये

▪️वित्त मंत्रालय द्वारा तय किये गये, व्यवसायों के लिये वस्तु एवं सेवा कर (GST) छूट की सीमा - 40 लाख रुपये तक का वार्षिक कारोबार

▪️देश का पहला विश्वविद्यालय जिसने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ एक अंतरिक्ष नवाचार केंद्र की स्थापना करने के लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये - वीर सुरेन्द्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (VSSUT), ओडिशा

▪️कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के हित में गतिविधियों को समन्वित करने के उद्देश से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने AFC इंडिया लिमिटेड और इस संस्था के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये - भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (NCUI) , दिल्ली

▪️SBI म्यूचुअल फंड कंपनी के नये प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी - विनय टोनसे (अश्वनी भाटिया के बाद)

▪️‘ब्रिटिश ओपन’ जीतने वाली जर्मनी की पहली महिला गोल्फ खिलाडी - सोफिया पोपोव

▪️25 अगस्त 2020 को इस जगह राष्ट्रीय पारंपरिक धान खेती उत्सव आयोजित किया गया – नागापट्टनम, कावेरी डेल्टा क्षेत्र, तमिलनाडु

▪️असम राज्य के इस शहर में एक हस्तशिल्प उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया गया - गुवाहाटी

▪️इस संस्था के शोधकर्ता और जर्मन शोधकर्ताओं ने ‘को-कंपोस्टिंग’ प्रक्रिया के तरीके विकसित किये हैं, जिनका उपयोग 20 दिनों के भीतर दवा कारखानों से निकला जहरीला अपशिष्ट जल सुरक्षित रूप से निपटाने के लिये किया जा सकता है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था मद्रास
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Comments

Popular posts from this blog

पूर्वोत्तर (शीतकालीन) मानसून क्या है? NORTHEAST MONSOON IN HINDI

  पूर्वोत्तर मानसून   (northeast monsoon) अर्थात् शीतकालीन मानसून पिछले दिनों समाप्त हुआ. इस बार कुल मिलाकर इस समय औसत से अधिक वृष्टिपात हुआ. एक बड़ी विरल घटना यह हुई कि जिस दिन  दक्षिण-पश्चिम का मानसून  समाप्त हुआ, उसी दिन शीतकालीन मानसून चालू हुआ. पूर्वोत्तर (शीतकालीन) मानसून क्या है? उत्तर भारत के लोग इस मानसून के बारे में कम जानते हैं. परन्तु यह मानसून भारतीय उपमहाद्वीप की जलवायु प्रणाली का उतना ही स्थायी अंग है जितना कि ग्रीष्मकालीन अर्थात् दक्षिण-पश्चिम मानसून. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) के अनुसार पूर्वोत्तर मानसून  अक्टूबर से दिसम्बर  तक चलता है. इस अवधि में तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ तेलंगाना और कर्नाटक के कुछ भागों में वृष्टिपात होता है. पूर्वोत्तर और दक्षिण-पश्चिम मानसून में अंतर जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि पूर्वोत्तर मानसून की दिशा पूर्वोत्तर से दक्षिण-पश्चिम होती है. उसी प्रकार दक्षिण-पश्चिम मानसून की दिशा इसके ठीक उल्टी अर्थात् दक्षिण-पश्चिम से पूर्वोत्तर होती है. पूर्वोत्तर मानसून कब आता है? सामान्यतः यह मानसून 20 अक

मानव विकास सूचकांक क्या होता है? INFORMATION ABOUT HDI IN HINDI

मानव विकास को मानव विकास सूचकांक (Human Development Index, HDI) के रूप में मापा जाता है. इसे मानव विकास की आधारभूत उपलब्धियों पर निर्धारित एक साधारण समिश्र सूचक (composite indicator) के रूप में मापा जाता है और विभिन्न देशों द्वारा   स्वास्थ्य, शिक्षा तथा संसाधनों तक पहुँच   के क्षेत्र में की गई उन्नति के आधार पर उन्हें श्रेणी (rank) प्रदान करता है. यह श्रेणी   0 से 1 के बीच   के स्कोर पर आधारित होता है, जो एक देश, मानव विकास के महत्त्वपूर्ण सूचकों में अपने रिकॉर्ड से प्राप्त करता है. मानव विकास सूचकांक UNDP (United Nation Development Programme) द्वारा नापा जाता है.   UNDP   का headquarter न्यूयॉर्क में है. इसकी स्थापना 1965 को हुई थी. चलिए जानते हैं मानव विकास सूचकांक क्या होता है और इसको मापने के लिए किन पैमानों (measures) का प्रयोग किया जाता है? स्वास्थ्य स्वास्थ्य के सूचक को निश्चित करने के लिए जन्म के समय जीवन-प्रत्याशा को चुना गया है. इसका अर्थ यह है कि लोगों को लम्बा एवं स्वास्थ्य जीवन व्यतीत करने का अवसर मिलता है. जितनी उच्च जीवन-प्रत्याशा होगी, उतनी ही अधिक विकास का सूचकांक (HD

चन्द्र ग्रहण कैसे होता है? INFORMATION ABOUT LUNAR ECLIPSE IN HINDI

  साधारणतः पूर्णिमा की रात को चंद्रमा पूर्णतः गोलाकार दिखाई पड़ना चाहिए, किन्तु कभी-कभी अपवादस्वरूप चंद्रमा के पूर्ण बिम्ब पर धनुष या हँसिया के आकार की काली परछाई दिखाई देने लगती है. कभी-कभी यह छाया चाँद को पूर्ण रूप से ढँक लेती है. पहली स्थिति को   चन्द्र अंश ग्रहण या खंड-ग्रहण  (partial lunar eclipse) कहते हैं और दूसरी स्थिति को   चन्द्र पूर्ण ग्रहण या खग्रास  (total lunar eclipse) कहते हैं. चंद्र ग्रहण कब लगता है? चंद्रमा सूर्य से प्रकाश प्राप्त करता है. उपग्रह होने के नाते चंद्रमा अपने अंडाकार कक्ष-तल पर पृथ्वी का लगभग एक माह में पूरा चक्कर लगा लेता है. चंद्रमा और पृथ्वी के कक्ष तल एक दूसरे पर 5° का कोण बनाते हुए दो स्थानों पर काटते हैं. इन स्थानों को  ग्रंथि  कहते हैं. साधारणतः चंद्रमा और पृथ्वी परिक्रमण करते हुए सूर्य की सीधी रेखा में नहीं आते हैं इसलिए पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर नहीं पड़ पाती है. किन्तु पूर्णिमा की रात्रि को परिक्रमण करता हुआ चंद्रमा पृथ्वी के कक्ष (orbit) के समीप पहुँच जाए और पृथ्वी की स्थिति सूर्य और चंद्रमा के बीच ठीक एक सीध में  हो तो पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर