Saturday, September 12, 2020

कर्रेंट अफेयर्स : 12 सितम्बर

❣💐 कर्रेंट अफेयर्स : 12 सितम्बर ❣💐
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Q.1. किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्री सिद्धरुधा स्वामी रेलवे स्टेशन रखा है ?
Ans. हुबली रेलवे स्टेशन

Q.2. सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी टेस्टिंग प्लेटफ़ॉर्म किसने लांच किया है ?
Ans. मास्टर कार्ड

Q.3. ग्लोबल इकॉनोमिक फ्रीडम इंडेक्स 2020 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. हांगकांग

Q.4. Breaking The Cocoon @40 नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. राधा नायर

Q.5. क्रिसिल ने वित्त वष 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. -9%

Q.6. किस देश ने ADB के साथ 50 मिलियन डॉलर का ॠण समझौता किया है ?
Ans. बांग्लादेश

Q.7. किस राज्य सरकार ने सिरेमिक उद्योग को गैस बिल में 16% की राहत देने का निर्णय लिया है ?
Ans. गुजरात

Q.8. किस राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए नीदरलैंड के साथ समझौता किया है ?
Ans. आध्र प्रदेश

Q.9. दुनियां का पहला फ्लोटिंग एप्पल स्टोर किस देश में शुरू किया गया है ?
Ans. सिंगापुर

Q.10. हाल ही में सिटी ग्रुप की पहली महिला CEO कौन बनी है ? 
Ans. जेन फ्रेजर   

👩‍🎓👮 दोस्तों को शेयर करें 👩‍✈️🙇
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

No comments:

Post a Comment

List of Important Days and Dates 2021 (National/International)

Important Days and Dates 2021 Important Days and Dates 2021 : Here is the month-wise list of important national and international days and d...