Saturday, September 12, 2020

टॉप हेडलाइंस : 12 सितम्बर 2020

✅ टॉप  हेडलाइंस : 12  सितम्बर 2020
༺━━━━━━━━━━━━━━━━༺
◾️गुजरात और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह ने राज्‍य स्‍टार्ट अप रैंकिंग-2019 में श्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया

◾️रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया-21 की वेबसाइट लॉन्‍च की; एशिया के सबसे बड़े एयरोशो के लिए स्‍पेस बुकिंग खुली

◾️प्रधानमंत्री 13 सितंबर को बिहार में पेट्रोलियम क्षेत्र से संबंधित तीन प्रमुख परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे

◾️क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की जीडीपी -9% रहने का लगाया अनुमान
पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन WHO के स्वतंत्र पैनल में हुई शामिल

◾️अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए चीन के 1,000 से अधिक छात्रों और शोधकर्त्ताओं का वीज़ा रद्द किया

◾️भारत-चीन में पांच बिन्दुओ पर सहमति
संसद के मानसून सत्र में 23 नए विधेयक लाएगी सरकार

◾️‘जवाबदेही कानून’ लागू करेगी राजस्थान सरकार

◾️जम्मू-कश्मीर के पराज्यपाल ने ‘जेके-आइग्राम्स’ जनता को किया समर्पित, 

◾️जम्मू-कश्मीर देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है, जिसका ऑनलाइन शिकायत निवारण तंत्र केंद्र सरकर के पोर्टल से सीधा जुड़ा
लोकमत के देवेंद्र दर्डा बने एबीसी के चेयरमै
गुरुद्वारा हरमंदिर साहिब को गृह मंत्रालय से मिली FCRA रजिस्ट्रेशन की मंजूरी

◾️देश में पहली बार बिहार ने शुरू की बीजों की ट्रैकिंग व्यवस्था

◾️हुबली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रखा गया श्री सिद्धरूधा स्वामीजी रेलवे स्टेशन

◾️हरदीप सिंह पुरी ने जलवायु स्मार्ट शहरों का आकलन ढांचा (सीएससीएएफ़ 2.0) और स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज का शुभारंभ किया

◾️गुजरात सरकार ने राज्‍य की पहली धरोहर पर्यटन नीति की घोषणा की

◾️युवाओं को डिजिटल कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए NSDC-लिंक्डइन ने की साझेदारी

◾️ICICI बैंक ने स्टार्टअप और उद्यमियों के लिए लॉन्च किया IStartup 2.0

◾️RBI ने बैंकों में अनुपालन कार्यों और CCO की भूमिका पर जारी किए निर्देश

◾️मास्टरकार्ड ने लॉन्च किया सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी टेस्टिंग प्लेटफॉर्म

◾️पुलिस अधिकारी पूनम खत्री ने वुशु विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड हासिल किया

◾️गोवा के नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य में चींटी की एक नई प्रजाति ‘वैभव प्रोटानिल्ला’ की खोज

◾️प्रोफेसर सी.आर. राव को उनके 100वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित एक ऑनलाइन संगोष्ठी में सम्मानित किया गया

◾️आर्य समाज के नेता स्वामी अग्निवेश का निधन ‼️
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

No comments:

Post a Comment

List of Important Days and Dates 2021 (National/International)

Important Days and Dates 2021 Important Days and Dates 2021 : Here is the month-wise list of important national and international days and d...