वैसे तो हमने बचपन में सौरमंडल (solar system) के बारे में हमेशा school books में पढ़ा है मगर आज भी competitive exams में सौरमंडल से सम्बंधित ऐसे टेढ़े-टेढ़े सवाल पूछे जाते हैं जिन्हें हल करने में हमारे पसीने छूट जाते हैं. आज मैं सौरमंडल व planets से सम्बंधित उन्हीं तथ्यों को आपके सामने रखूँगा जो आपके काम आ सके. SOLAR SYSTEM IN HINDI -सौरमंडल में ग्रह (PLANETS) बुध (MERCURY) १. यह सूर्य के सबसे निकट है (nearest to the sun). २. यह सबसे छोटा ग्रह है (smallest planet) ३. अपनी धुरी (axis) पर 58.65 दिल में एक घूमता है. ४. यह सूर्य के चारों ओर 88 दिन में एक बार चक्कर (rotation) लगाता है. ५. यहाँ दिन अत्यधिक गर्म और रातें बर्फीली होती हैं. ६. परिमाण (mass) में यह पृथ्वी का 18वां भाग है. ७. इसका गुरुत्वाकर्षण (gravity) पृथ्वी का 3/8 भाग है. शुक्र (VENUS) १. यह ग्रहों में पृथ्वी के निकटतम (nearest to the earth) है. २. यह सौरमंडल में सूर्य से दूसरे निकटतम स्थान पर है. ३. यह “शाम का तारा- evening star” और “सुबह का तारा- morning star” के रूप में ज्यादा प्रसिद्ध है. ४. यह सबसे गर्म ग्रह है (hottest p